न्यूयॉर्क: बेल्जियम की इलिसे मेर्टेस और बेलारूस की अर्याना साबालेंका ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के महिला युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जोड़ी ने विक्टोरिया एजारेंका और एश्ले बार्टी को मात दे खिताबी जीत हासिल की है. चौथी सीड मेर्टेस-साबालेंका की जोड़ी ने आठवीं सीड एजारेंका-बार्टी की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से मात दी.
US Open 2019: मेर्टेस-साबालेंका ने जीता महिला युगल वर्ग का खिताब - इलिसे मेर्टेस और अर्याना साबालेंका
अमेरिका ओपन के महिला युगल वर्ग में इलिसे मेर्टेस और अर्याना साबालेंका ने विक्टोरिया एजारेंका और एश्ले बार्टी की जोड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है.
US Open 2019
जीत के बाद मेर्टेस ने कहा, "मुझे लगता है कि सीजन की शुरुआत से हमने फैसला किया था कि हम साथ खेलेंगे. हमने ये नहीं सोचा था कि हम इतना कुछ हासिल कर पाएंगे. मैं इसके लिए बेहद खुश हूं और मुझे लगता है कि हम युगल जोड़ी के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं."
ब्रिटेन के जैमी मरे और उनकी अमेरिकी महिला जोड़ीदार बेथेनी मैटेक सैंड्स ने चीन के हाओ चिंग और मिशेल वीनस की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हरा मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीता है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:59 PM IST