न्यूयॉर्क: 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को 15वीं सीड कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू ने यूएस ओपन 2019 के महिला एकल फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया है. आंद्रेस्कू यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी है. उन्होंने अमेरिका ओपन के फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी.
US Open 2019: सेरेना विलियम्स को हराकर बियांका आंद्रेस्कू ने रचा इतिहास - सेरेना विलियम्स
यूएस ओपन 2019 के फाइनल में बियांका आंद्रेस्कू ने सेरेना विलियम्स को हराकर इतिहास रच दिया. बियांका ने सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी.
19 साल की बियांका आंद्रेस्कू ने सेमीफाइनल में 12वीं सीड स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक को 7-6, (7-3), 7-5 से मात दी थी. वहीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से हराकर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.
यूएस ओपन के फाइनल मैच के दौरान आंद्रेस्कू शुरू से ही सेरेना पर हावी रहीं. इस हार के साथ ही सेरेना का ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लेम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सपना टूट गया. सेरेना की बड़े फाइनल्स में ये लगातार चौथी हार है.