दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका ने बदला अपना कोच - ओसाका

नाओमी ओसाका ने अपना कोच बदलने का फैसला लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, 'मैं और जमेर्न जेनकिन्स अब एक साथ काम नहीं करेंगे.'

naomi osaka

By

Published : Sep 13, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:44 AM IST

टोक्यो: जापानी टेनिस सुपरस्टार नाओमी ओसाका ने घोषणा की कि वह अपने कोच जमेर्न जेनकिन्स के साथ काम नहीं करेंगी. इस तरह उन्होंने इस साल दूसरा कोच बदला है.

गौरतलब है कि ओसाका इस समय फार्म में नहीं हैं और विश्व रैंकिंग में भी नीचे खिसक गई हैं.

पैन पैसिफिक ओपन टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर 21 साल की खिलाड़ी ने घोषणा की कि वह अब कोच के साथ काम नहीं करेंगी. जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत के बाद जेनकिन्स उनकी टीम से जुड़े थे.

ओसाका ने ट्वीट किया, 'आप सभी को यह बताने के लिए लिख रही हूं कि मैं और जे अब एक साथ काम नहीं करेंगे.'

उन्होंने कहा, "उनके साथ जो समय बिताया, उसके लिये शुक्रगुजार हूं. मैंने उनसे कोर्ट के अंदर और बाहर काफी कुछ सीखा, लेकिन अब मुझे कोच बदलने का सही समय लग रहा है. सब चीजों के लिए शुक्रिया."

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details