दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रूस के दो टेनिस खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध - Sofia Dmitrieva

अंतरराष्ट्रीय टेनिस की इंटीग्रिटी एजेंसी ने कहा कि अलिजा मरदीवा को मैच फिक्सिंग को दो आरोपों में दोषी पाया गया है. सोफिया दिमित्रीवा पर मैच फिक्सिंग के छह आरोप सही पाए गए. उस पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है.

International Tennis Integrity
International Tennis Integrity

By

Published : Jan 27, 2021, 7:00 PM IST

लंदन: रूस की दो टेनिस खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण बुधवार को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस की इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीए) ने कहा कि अलिजा मरदीवा को मैच फिक्सिंग को दो आरोपों में दोषी पाया गया है. सोफिया दिमित्रीवा पर मैच फिक्सिंग के छह आरोप सही पाए गए. उस पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है.

आईटीए ने कहा कि इस मामले में कई मैचों पर गौर किया गया. इनमें वे दो मैच भी शामिल हैं जिनमें ये दोनों युगल जोड़ीदार के रूप में खेली थी.

ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए कोविड-19 उपायों के समर्थन में आएं नडाल, सेरेना

एजेंसी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इन दोनों के मैच फिक्स करने से कौन से टूर्नामेंट प्रभावित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details