दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शीर्ष खिलाड़ी स्वितोलिना और पिलिसकोवा कतर ओपन से हुईं बाहर - Qatar Open news

विक्टोरिया अजारेंका ने दर्द के बावजूद युगल की अपनी जोड़ीदार स्वितोलिना को 6-2, 6-4 से हराया जबकि जेसिका पेगुला ने पिलिसकोवा को 6-3, 6-1 से पराजित किया.

Svitolina
Svitolina

By

Published : Mar 5, 2021, 12:52 PM IST

दोहा :चोटी की दो खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना और कारोलिना पिलिसकोवा कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई हैं.

विक्टोरिया अजारेंका ने दर्द के बावजूद युगल की अपनी जोड़ीदार स्वितोलिना को 6-2, 6-4 से हराया जबकि जेसिका पेगुला ने पिलिसकोवा को 6-3, 6-1 से पराजित किया. अजारेंका मैच के दौरान पीठ ने निचले हिस्से में दर्द से भी परेशान रही.

यह भी पढ़ें- आईसीयू से बाहर शिफ्ट हुए बिशन सिंह बेदी, स्थिति में काफी सुधार

अजारेंका अगले दौर में गर्बाइन मुगुरुजा से भिड़ेगी जिन्होंने मारिया सकारी को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी. पेगुला को सेमीफाइनल में पेट्रा क्वितोवा का सामना करना है. चौथी वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने एनेट कोंटावीट को 6-3, 3-6, 6-2 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details