मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जोकोविच का दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफोए से मुकाबला था और उन्होंने तीन घंटे 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में टियाफोए को 6-3, 6-7, 7-6, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. टियाफोए ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और दूसरा सेट जीता.
हालांकि जोकोविच ने जोरदार तरीके से वापसी करते हुए पिछले दोनों सेट अपने नाम किए और टियाफोए को पराजित किया. जोकोविच ने मुकाबले में 26 और टियाफोए ने 23 एस लगाए. सर्बियाई खिलाड़ी ने जहां 56 विनर्स लगाए वहीं टियाफोए ने 49 विनर्स लगाए. जोकोविच ने 37 जबकि टियाफोए ने 43 बेजां भूलें की.
एक अन्य मुकाबले में तीसरी रैंकिग के थीम का सामना जर्मनी के डोमिनिक कोएपफर से था. थीम ने एक घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में कोएपफर को 6-4, 6-0, 6-2 से पराजित किया और तीसरे दौर में जगह बना ली. थीम ने कोएपफर को उनके ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा जीत हासिल की.
थीम ने इस मुकाबले में सात एस लगाए जबकि टियाफोए ने एक एस लगाया. थीम ने मैच में 34 और टियाफोए ने 18 विनर्स लगाए। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने टियाफोए के खिलाफ 21 बेजां भूलें की लेकिन टियाफोए ने 38 बेजां भूलें की.