दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन : नोवाक जोकोविच ने फ्रांसेस को हराकर तीसरे दौर में बनाई जगह - ऑस्ट्रेलियन ओपन

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड के अपने-अपने मुकाबले जीत कर तीसरे दौर में पहुंच गए जबकि स्विटजरलैंड के स्टान वावरिका अपना मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

Top seed Novak Djokovic
Top seed Novak Djokovic

By

Published : Feb 10, 2021, 3:00 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जोकोविच का दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफोए से मुकाबला था और उन्होंने तीन घंटे 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में टियाफोए को 6-3, 6-7, 7-6, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. टियाफोए ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और दूसरा सेट जीता.

देखिए वीडियो (सौजन्य - AP)

हालांकि जोकोविच ने जोरदार तरीके से वापसी करते हुए पिछले दोनों सेट अपने नाम किए और टियाफोए को पराजित किया. जोकोविच ने मुकाबले में 26 और टियाफोए ने 23 एस लगाए. सर्बियाई खिलाड़ी ने जहां 56 विनर्स लगाए वहीं टियाफोए ने 49 विनर्स लगाए. जोकोविच ने 37 जबकि टियाफोए ने 43 बेजां भूलें की.

एक अन्य मुकाबले में तीसरी रैंकिग के थीम का सामना जर्मनी के डोमिनिक कोएपफर से था. थीम ने एक घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में कोएपफर को 6-4, 6-0, 6-2 से पराजित किया और तीसरे दौर में जगह बना ली. थीम ने कोएपफर को उनके ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा जीत हासिल की.

थीम ने इस मुकाबले में सात एस लगाए जबकि टियाफोए ने एक एस लगाया. थीम ने मैच में 34 और टियाफोए ने 18 विनर्स लगाए। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने टियाफोए के खिलाफ 21 बेजां भूलें की लेकिन टियाफोए ने 38 बेजां भूलें की.

पुरुष एकल वर्ग में 18वीं रैंकिंग के वावरिंका उलटफेर का शिकार बने और उन्हें हंगरी के मारटोन फुकसोविक्स से हार का सामना करना पड़ा. फुकसोविक्स ने तीन घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले में वावरिंका को 7-5, 6-1, 4-6, 2-6, 7-6 से हराया और तीसरे दौर में जगह बनाई.

फुकसोविक्स ने वावरिंका को शुरु के पहले दो सेट में पीछा छोड़ दिया और उस वक्त लगा कि फुकसोविक्स लगातार सेटों में आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन तीसरे सेट में वावरिंका ने वापसी की और सेट अपने नाम किया. इसके बाद चौथे सेट में भी वावरिंका ने अपनी लय बरकरार रखी और चौथा सेट जीता. पांचवें सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में फुकसोविक्स ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- बियांका ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में हुई उलटफेर का शिकार, सू-वेई ने दी मात

इस बीच विश्व रैंकिग में 11वें स्थान पर मौजूद कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने दूसरे राउंड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बेरनार्ड टोमिक को हराकर तीसरे दौर में स्थान पक्का किया. शापोवालोव ने एक घंटे 47 मिनट तक मुकाबले में टोमिक को लगातार सेटों में 6-1, 6-3, 6-2 से हराया. शापोवालोव का तीसरे दौर में हमवतन फेलिक्स एगुर एलियासिमे से मुकाबला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details