दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैच फिक्सिंग मामले में टेनिस अंपायर, टूर्नामेंट निदेशक निलंबित - match fixing news

TIU ने चेयर अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए निलंबित करने के साथ उन पर करीब 7.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वो एक महिला टूर्नामेंट के निदेशक भी थे.

Tennis match fixing
Tennis match fixing

By

Published : Jul 20, 2020, 9:44 AM IST

लंदन: मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट (TIU) ने बेलारूस के ‘चेयर’ अंपायर और यूनान के एक टूर्नामेंट निदेशक को निलंबित करके उन पर जुर्माना लगाया है. अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए निलंबित करने के साथ गुरुवार को उन पर 10,000 डॉलर (करीब 7.5 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया.

इजोटोव पर भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने और दूसरे अंपायरों से इसमें शामिल होने के लिए कहने का आरोप है. टीआईयू ने कहा कि 22 साल के इजोटोव नवंबर 2019 में बेलारूस के मिंस्क में आईटीएफ महिला टूर्नामेंट में चेयर अंपायर के तौर पर काम कर रहे थे जब उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं दी.

टेनिस रैकेट और बॉल

इस मामले में टूर्नामेंट के निदेशक एंटोनिस कलिट्जकिस को 20 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया. उन पर 6,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

इससे पहले टेनिस इंटिग्रिटी यूनिट (TIU) ने प्रदर्शनी टूर्नामेंट के आयोजन में 24 संदिग्ध मैचों पर चिंता व्यक्त की थी जबकि कोरोना वायरस महामारी के चलते पुरूष और महिला टूर बंद हैं. टीआईयू खेल में मैच फिक्सिंग के मामलों की जांच करती है, उसने कहा कि उसे अप्रैल और जून के बीच आयोजित किये गए निजी टूर्नमेंट के मैचों की रिपोर्ट मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details