दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यह ईद कई अनगिनत कारणों से पहले जैसी नहीं: सानिया मिर्जा - सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही सामाजिक दूरी का संदेश देते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में घर पर रहना सबसे अच्छी बात है.

Sania Mirza
Sania Mirza

By

Published : May 25, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद दी है. लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात को लेकर भी चिंता जताई है कि इस बार की ईद कई अनगिनत कारणों से पहले जैसी नहीं है.

सोमवार को देश के अधिकतर हिस्सों में ईद का पर्व मनाया गया. सानिया ने साथ ही उन लोगों के लिए भी दुआ करने की अपील की जो इस समय कोरोनावायरस से पीड़ित है.

सानिया ने ट्विटर पर लिखा, " इस बार का ईद कई अनगिनत कारणों के कारणों से पहले जैसा नहीं है. इस ईद पर, चलो जरूरतमंदों के बारे में भी थोड़ा सोचते हैं, जो अपने जीवन के लिए कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे हैं और वे लोग जो विमान दुर्घटना या किसी अन्य चीज के कारण उनकी जान गंवा चुके हैं. ऐसे लोगों और उनके परिवारों के लिए भी प्रार्थना करें."

सानिया ने साथ ही सामाजिक दूरी का संदेश देते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में घर पर रहना सबसे अच्छी बात है.

उन्होंने कहा, "इस ईद, हम सब अलग-अलग रहते हुए एक साथ आते हैं और एक बेहतर संसार की कामना करते हैं. साथ ही हम मुश्किल समय के गुजरने की दुआ करते हैं. मैं ईद के मौके पर घर में अपनों के बीच रह रहीं हू, आप भी वहीं करें."

बता दें कि सानिया मिर्जा फेड कप हार्ट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी जिन्हें यह सम्मान मां बनने के बाद कोर्ट पर सफल वापसी के लिए मिला है. उन्होंने इस अवॉर्ड से मिला पैसा तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड में देने का फैसला किया. इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कर दी.

सानिया मिर्जा

सानिया को एशिया ओसियाना क्षेत्र के लिए अवॉर्ड दिया गया. उन्हें कुल 16985 में से 10 हजार से अधिक वोट मिले. फेड कप हार्ट पुरस्कार के विजेता का चयन प्रशंसकों के वोट के आधार पर होता है.

सानिया ने चार साल बाद फेड कप में वापसी की और इतिहास में पहली बार भारत ने प्लेऑफ में जगह बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details