हैदराबाद: 17 साल की उम्र में टेनिस सेंसेशन बनने वाली मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में इसे अलविदा कह दिया. पिछले कई सालों से अपने कंधे की चोट को लेकर मारिया शारापोवा का प्रदर्शन अपने निचले स्तर पर पहुंच गया था. जिसके बाद 15 महीनों का बैन लगने के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करने के बावजूद वो कभी अपना जलवा न बिखेर सकीं. उनके फैंस को उम्मीद थी कि वो वापसी कर सकती हैं लेकिन संन्यास को लेकर इस फैसले के बाद फैंस में भी खासा निराशा का मौहोल है. खुद मारिया भी संन्यास की घोषणा करते वक्त काफी भावूक नजर आईं.
मारिया का करियर कई मायनों में अहम था. लोकप्रियता की बात की जाए तो टेनिस की दुनिया में दर्शकों का ध्यान खींचने में मारिया काफी सफल रही थीं. उनके बेधड़क शॉट्स ने टेनिस की ओर कई स्पोर्ट्स फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. रूस की इस खिलाड़ी ने अपने करियर में न सिर्फ अपने खेल बल्कि अपनी सुंदरता को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
मारिया शारावोपवा का करियर
5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने 2004 में 17 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेला था. उस मुकाबले में उनका सामना वर्ल्ड नंबर 1 सेरेना विलियमस से हुआ था. सेरेना को फाइनल में हराकर विंबलडन ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के बाद वो एक टेनिस सेंसेशन के रूप में देखी जाने लगी थीं. इसके बाद टेनिस में अपनी जगह बना चुकीं मारिया ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतना जारी रखा. 2006 में मात्र 19 साल की उम्र में शारापोवा ने यूएस ओपन अपने नाम किया. 2012 में फ्रेंच ओपन जीतकर उन्होंने अपना करियर स्लैम पूरा किया.