नई दिल्ली : देश के युवा टेनिस खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के उद्देश्य से शुरू की गई टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) का दूसरा संस्करण इस वर्ष मुंबई में 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. मुंबई के अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में होने वाली इस लीग में देश की कुल आठ टीमों के शीर्ष 88 खिलाड़ी भाग लेंगे. लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी में लिएंडर पेस की हिस्सेदारी है जबकि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की भी अपनी खुद की फ्रेंचाइजी है.
नई प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिए अंडर -18 के वर्ग में लड़कियों को तथा अंडर -14 के वर्ग में लड़कों का चुनाव प्रतिभा खोज के जरिए देश के चार शहरों (अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली) से किया जाएगा.
प्रतियोगिता में 60 लाख रुपये की कुल पुरस्कार राशि रखी गई है. अर्जुन खरे पुरुषों के मुकाबले का नेतृत्व करेंगे जबकि अंकिता रैना टूर्नामेंट में शीर्ष महिला खिलाड़ी होंगी.