कैरी: भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुनेस्वरन ने यहां जारी एटीपी चैलेंजर इवेंट-अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. प्रजनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका के जैक सॉक को हराया.
ये भी पढ़े: एटीपी फाइनल्स के ड्रॉ में ज्वेरेव, मेदवेदेव और जोकोविच एक ही ग्रुप में शामिल
प्रजनेश ने ये मैच 6-7 (3), 6-2, 7-6(5) से जीता. ये मुकाबला लगभग तीन घंटे तक चला.