दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पालेर्मो ओपन से शुरू होगा टेनिस, भाग लेंगी शीर्ष खिलाड़ी - पालेर्मो महिला ओपन

टूर्नामेंट के निदेशक ओलिवर पाल्मा ने कहा, "इस बार टूर्नामेंट में चोटी की खिलाड़ी भाग ले रही हैं. यह असल में प्रीमियर जैसा है".

सिमोना हालेप
सिमोना हालेप

By

Published : Jul 25, 2020, 12:13 PM IST

रोम: विश्व में दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप और 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको सहित शीर्ष खिलाड़ी तीन से नौ अगस्त के बीच होने वाले पालेर्मो महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

सिमोना हालेप

टूर्नामेंट के निदेशक ओलिवर पाल्मा ने कहा, "इस बार टूर्नामेंट में चोटी की खिलाड़ी भाग ले रही हैं. यह असल में प्रीमियर जैसा है".

हालेप और ओस्टापेंको के अलावा पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची मार्केटा वांडेरसोवा, विश्व में 14वें नंबर की योहाना कोंटा, पेट्रा मार्टिच और मारिया सकारी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

अमूमन क्लेकोर्ट पर खेले जाने वाले इस डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ी भाग नहीं लेती थी लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे विश्राम के बाद इस टूर्नामेंट से टेनिस की वापसी हो रही है और इसलिए चोटी की खिलाड़ी इसमें भाग लेना चाहती हैं.

यह मार्च के बाद पुरुष और महिला वर्ग में पहला आधिकारिक टूर्नामेंट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details