न्यूयॉर्क:यूएस ओपन के फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव के हाथों मिली हार के बाद विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा, इस हार को सहना मुश्किल है. लेकिन टेनिस में लोग जल्द ही सीख जाते हैं.
भावुक जोकोविच ने एटीपीटूर डॉट कॉम से कहा, इस हार को सहन करना मुश्किल है. लेकिन दूसरी तरफ मैंने यहां न्यूयॉर्क में ऐसा महसूस किया, जो कभी जीवन में महसूस नहीं किया. दर्शकों ने मुझे विशेष महसूस कराया. यह मेरे लिए आश्चर्यजनक था.
साल 2015 में विंबलडन जीतने के बाद जोकोविच ने अपने पिछले 14 में से 12 ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबले को जीता है. उन्हें पिछले साल फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल और साल 2016 में फ्लशिंग मिएडोव्स में स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:US Open: जोकोविच को हराने वाले मेदवेदेव ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को दिया उपहार