नई दिल्ली :भारतीय टेनिस डेविस कप युगल खिलाड़ी और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन जयदीप मुखर्जी ने कहा कि टेनिस के दिग्गज अख्तर अली एक महान व्यक्ति थे और उनका हमारे साथ एक अच्छा तालमेल था.
भारतीय टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार और दिग्गज कोच रहे अख्तर अली का रविवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.
5 जुलाई 1939 को जन्मे अली 1958 से 1964 तक भारतीय डेविस कप टीम का हिस्सा थे. अली के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, भारतीय टेनिस के दिग्गज ने रात के दो बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. अख्तर की बेटी निलोफर ने कहा कि जब उनके वालिद ने अंतिम सांस ली थी तब पूरा परिवार उनके पास था.
मुखर्जी ने कहा, "वो एक महान व्यक्ति थे. उनके साथ हमारा बहुत अच्छा तालमेल था. मैं उनसे करीब दो हफ्ते पहले मिला था. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी."
उन्होंने कहा, "वो मुझसे तीन साल बड़े थे. हमने कोलकाता में साउथ क्लब में एक साथ टेनिस खेलना शुरू किया, और हमने प्रेमजीत लाल के साथ मिलकर क्लब में अभ्यास किया. वो मेरे डेविस कप टीम के साथी और मेरे डेविस कप कोच थे. वो मुझसे पहले राष्ट्रीय चैंपियन बने थे. इंग्लैंड के मेरे पहले दौरे पर वो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे साथ थे."