बाओटू (चीन): क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के एकल फाइनल में 12वें वरीय मुकुंद को ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष वरीय जेम्स डकवर्थ से 4-6 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.
इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने से पहले मुकुंद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचना था.
मुकुंद को इस प्रयास के लिए 4240 डालर और 48 रैंकिंग अंक मिलेंगे जिससे वह अमेरिकी ओपन के बाद जारी होने वाली नई रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 235 रैंकिंग हासल कर लेंगे.
इक्कीस साल के मुकुंद को युगल में रूस के तेयूमुराज गाबाश्विली के साथ दूसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी से हार मिली. उन्हें जि सुंग नाम और मिन क्यू सोंग ने 7-6 6-2 से मात दी.
इस तरह मुकुंद और गाबाश्विली ने 1800 डालर राशि आपस में बांटी.