न्यूयॉर्क:भारत के नंबर-2 पुरुष युगल खिलाड़ी दिविज शरण और उनके जोड़ीदार न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक की जोड़ी न्यूयॉर्क ओपन से बाहर हो गई है. शरण और सिताक की जोड़ी को अमेरिका के स्टीवन जॉनसन और रैली ओपेल्का की जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.
शरण और सिताक की जोड़ी ने इससे पहले अमेरिका के ऑस्टिन क्राइजेक और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
इसके पहले पुरुष युगल खिलाड़ी दिविज शरण और उनके जोड़ीदार न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक की जोड़ी ने टॉप सीड अमेरिका के ऑस्टिन क्राइजेक और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगर को पहले राउंड में मात देकर न्यूयॉर्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. शरण और सिताक की जोड़ी ने ऑस्टिन और फ्रांको की जोड़ी को एक घंटे 19 मिनट में सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी.