दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपनी गर्लफ्रेंड को कहो कि मेरे बॉक्स से बाहर जाए... किर्गियोस फिर कोर्ट पर तहश में आए - निक किर्गियोस

निक किर्गियोस ने मैच के बाद कहा कि उनको लगा था कि उनकी भाई क्रिस्टोस की पार्टनर एलिसिया गोवांस हैं. उन्होंने बीच मैच में चिल्ला कर कहा था- अपनी गर्लफ्रेंड को कहो कि मेरे बॉक्स से बाहर जाए.

निक किर्गियोस
निक किर्गियोस

By

Published : Feb 9, 2021, 11:08 AM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलियन ओपन में किसी भी तरह की हलचल पैदा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस को चंद मिनट लगते हैं. उन्होंने एक सदस्य को अपने प्लेयर्स बॉक्स से बाहर निकलने को कहा. ये वाक्या इस टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच के दौरान का है. वो मैच निक और पुर्तगाल के फ्रेडेरिको फरेरा सिल्वा के बीच खेला गया था.

हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनको लगा था कि उनकी भाई क्रिस्टोस की पार्टनर एलिसिया गोवांस हैं. उन्होंने बीच मैच में चिल्ला कर कहा था- अपनी गर्लफ्रेंड को कहो कि मेरे बॉक्स से बाहर जाए.

निक किर्गियोस

मैच के बाद उन्होंने इस बारे में पूछा गया कि क्या वहां गोवांस थीं, तो उन्होंने कहा, "नहीं, वो नहीं थी. वो नहीं थी, नहीं. दोस्त, जब मैं कोर्ट में होता हूं तो मैं एक नटकेस होता हूं. बस वो हीट ऑफ द बैटल था. वो बस वहां निकल गया, वो सभी भावनाएं, आप उन लोगों से कहते हो जो आपके साथ होते हैं और कुछ भी हो जाए आपको नहीं छोड़ते."

ऑस्ट्रेलियन ओपन में निक किर्गियोस ने अपने पहले राउंड के मुकाबले में 6-4. 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. उन्होंने इस मैच में पुर्तगाल के फ्रेडेरिको फरेरा सिल्वा को हराया था. उनका मैच बेहद रोमांचक था.

यह भी पढ़ें- Australian Open: मैंने पागलों की तरह ट्रेनिंग की और वो काम नहीं आई... पहले राउंड में हार कर हुए बाहर होने पर रोते हुए बोले मोनफिल्स

मैच के बाद उन्होंने रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के बारे में बात की. निक ने कहा है कि रोजर को उनके स्ट्रोक्स बेस्ट बनाते हैं और जोकोविच और नडाल उनके आस-पास भी नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details