पेरिस: 19 साल की इगा स्वाटर्क ने फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में प्रवेश किया है और कई मायनों में उनका इस फाइनल में पहुंचना ऐतिहासिक है. उन्होंने नाडिया पोड्रोस्का को एकतरफा मुकाबले में हराया. इस दौरान वो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला भी बनी गई हैं.
बता दें कि इगा ने नाडिया को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में अपनी बर्थ पक्की कर ली है.
इगा स्वाटर्क का फ्रेंच ओपन 2020 एक स्वर्णीम टूर्नामेंट रहा है. इगा सिर्फ महिला एकल के सेमीफाइनल में ही नहीं बल्कि महिला युगल सेमीफाइनल में भी पहुंचने में सफल रही हैं.
19 साल की इस पॉलिश खिलाड़ी ने चौथे राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराया था. हालांकि उनकी विपक्षी नाडिया पोड्रोस्का के लिए ये जर्नी काफी अप्रत्याशित रही है.