पुणे:जर्मनी के सेड्रिक मार्सेल स्टेबे ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण में सोमवार को शानदार शुरुआत करते हुए बीते साल के फाइनलिस्ट इलो कार्लोविच को पहले दौर में 6-3, 6-4 से हरा दिया. महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में सोमवार से शुरू हुए दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट में बीते साल अमेरिकी ओपन में स्विस स्टार रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतकर सनसनी फैलाने वाले भारत के युवा स्टार सुमित नागल पहले दौर के मुकाबले में सर्बिया के विक्टर ट्रायोस्की के खिलाफ हार गए. ट्रायोस्की ने यह मैच 6-2, 7-6 (7-4), 6-1 से जीता.
पहले सेट में आसानी से हथियार डालने वाले सुमित ने दूसरे सेट में अपना शानदार खेल दिखाते हुए वापसी की और जीत हासिल की. तीसरे सेट में वह हालांकि एक बार फिर लय से भटक गए और एक बड़ी जीत से महरूम रह गए.
इस टूर्नामेंट में मंगलवार का दिन खास होगा क्योंकि इस दिन भारत के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ियों में से एक लिएंडर पेस भारत में अपना अंतिम टूर्नामेंट खेलते हुए अपने अभियान का आगाज करेंगे.
स्टेबे के अलावा पांचवें सीड युइची सुगिता ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है. सुगिता ने इटली के दिग्गज थॉमस फेबियानो को 6-3, 6-0 से हराया.
28 साल के स्टेबे जो कि चोट के कारण सितम्बर 2013 से लेकर मार्च 2016 तक टेनिस एक्शन से दूर रहे थे, ने पूर्व वर्ल्ड नम्बर-14 कार्लोविच के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और सीधे सेटों में जीत हासिल की.