पुणे : युवा शशि कुमार मुकुंद को टाटा ओपन महाराष्ट्र के पुरुष एकल में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद टेरो डेनियल के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे इस वर्ग में भारत की चुनौती अब सिर्फ प्रजनेश गुणेश्वरन के कंधों पर है.
वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाले 23 साल के मुकुंद को एटीपी 250 प्रतियोगिता के पहले दौर में 2-6, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी.इस बीच रामकुमार रामनाथन और पूरव राजा की भारतीय जोड़ी ने हमवतन सुमित नागल और बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को 7-6 6-3 से हराकर पुरुष युगल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. इस जोड़ी का सामना क्वॉर्टर फाइनल में लिएंडर पेस और मैथ्यू एबडेन से होगा.
प्रजनेश के कंधों पर अब भारतीय चुनौती
गुरुवार को प्रजनेश इस टूर्नामेंट का अगला मैच दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी क्वून सून वू के खिलाफ खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को जर्मनी के यानिक माडेन को पहले राउंड में हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की.
यह भी पढ़ें- अब SCG में नहीं खेला जाएगा बुश फायर फंडरेजर मैच, जानें वजह
महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को प्रजनेश ने टाई ब्रेकर तक गए एक कड़े मुकाबले में माडेन को 7-6, 7-6 से हरा दिया. वहीं, क्वोन को पहले राउंड में बाई मिला था.