दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

TATA OPEN: रामनाथन और पूरब क्वार्टर फाइनल में, नागल युगल में भी हारकर बाहर हुए - रामकुमार रामनाथन

टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को रामनाथन ने अपने भारतीय साथी पूरब राजा के साथ मिलकर अंतिम-16 दौर के मुकाबले में भारत के ही सुमित नागल और बेलारूस के इगोर गेरासिमोव की जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

TATA open
TATA open

By

Published : Feb 5, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:23 AM IST

पुणे:भारत के अग्रणी टेनिस खिलाड़ियों में से एक रामकुमार रामनाथन ने अपने ही देश के पूरब राजा के साथ बालेवाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडयम में जारी दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र के युगल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सुमित नागल को हालांकि युगल में भी हार मिली. इसके अलावा देश के ख्यातिमान टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने भी भारत में अपना अंतिम टूर्नामेंट खेलते हुए युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

देखिए वीडियो

टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को रामनाथन ने अपने भारतीय साथी पूरब राजा के साथ मिलकर अंतिम-16 दौर के मुकाबले में भारत के ही सुमित नागल और बेलारूस के इगोर गेरासिमोव की जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

नागल और गेरासिमोव को जर्मनी के पीटर गोजोविक और सेड्रिक मार्सेल स्टेबे के टूर्नामेंट से हटने के कारण युगल में जगह मिली थी. नागल अपना एकल मुकाबला भी पहले दौर में हार गए थे.

शॉट लगाते रामनाथन

पुरुष एकल में बुधवार को विक्टर ट्रायोस्की के बुखार से पीड़ित होने के कारण जापान के यूइची सुगिता के साथ होने वाला उनका मुकाबला नहीं हो सका. पांचवीं सीड सुगिता को इस तरह क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका मिला.

सेंटर कोर्ट पर खेले गए राउंड आफ-32 के एक मुकाबले में भारत के शशिकुमार मुकुंद को जापान के तारो डेनियल के हाथों हार मिली. मुकुंद को डेनियल ने 6-2, 7-6 (9-7) से हराया.

रामनाथन और पूरब के मैच की स्कोर लाइन

युगल मुकाबलों से हटे स्टेबे ने हालांकि एकल में भी हाथ आजमाया लेकिन वह हार गए. स्टेबे को लिथुआनिया के रिकार्डस बेरानकिस ने 7-6, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

एकल मुकाबलों में चेक गणराज्य के जिरी वेस्लेव ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. जिरी ने अंतिम-16 राउंड के अपने मुकाबले में इटली के स्लावाटोर कारुसो को 7-6, 6-4 से हराया.

पोइंट लेने के बाद मनाते रामनाथन

इससे पहले, भारत में अपना अंतिम टूर्नामेंट खेल रहे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने मंगलवार को जीत हासिल करते हुए अंतिम-8 दौर में जगह बना ली.

शॉट लगाते सुमित नागल

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन के साथ खेल रहे आठ बार ग्रैंड स्लैम विजेता पेस ने पुरुष युगल के अपने पहले दौर के मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक को 6-2, 7-6 (7-5) से हराया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details