पुणे:दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर इवेंट-टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण का पुरुष एकल फाइनल चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले और लारूस के इगोर जेरासिमोव के बीच रविवार को यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेस्ले ने पहले सेमीफाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे सीड रिकॉर्डस बेरांकिस को 6-7 (8-10), 7-6 (7-3), 7-6 (9-7) से हराया, जबकि जेरासिमोव ने दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 7-6 (7-2), 6-4) से हराया.
टाटा ओपन महाराष्ट्र : एकल फाइनल में वेस्ले का सामना करेंगे जेरासिमोव - James duckworth
टाटा ओपन महाराष्ट्र के पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले का सामना लारूस के इगोर जेरासिमोव से होगा.
TATA
ये भी पढ़े: पूनाचा, अर्जुन को बेंगलुरू ओपन में मिला वाइल्डकार्ड
बेरांकिस ने पहला सेट अपने नाम किया, वहीं वेस्ले ने दूसरा सेट जीतते हुए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. इसके बाद वेस्ले ने तीसरा सेट अपने नाम करते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:31 PM IST