दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस : तनुश और अनवी एआईटीए अंडर-14 टूर्नामेंट के चैंपियन बने - अनवी पुनागंती

तनुश ने फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड आराध्य द्विवेदी को लगातार सेटों में 6-1, 7-5 से हराया. तनुश ने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन उन्हें दूसरे सेट में आराध्य से कुछ चुनौती मिली. हालांकि वह दूसरा सेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे और विजेता बने.

AITA U-14 CS7 tennis tournament
AITA U-14 CS7 tennis tournament

By

Published : Apr 10, 2021, 9:12 AM IST

बेंगलुरु: टॉप सीड तनुश घिलडयाल और अनवी पुनागंती यहां हुए एआईटीए अंडर-14 सीएस7 टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्रमश: लड़कों और लड़कियों के वर्ग में चैंपियन बने.

तनुश ने फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड आराध्य द्विवेदी को लगातार सेटों में 6-1, 7-5 से हराया. तनुश ने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन उन्हें दूसरे सेट में आराध्य से कुछ चुनौती मिली. हालांकि वह दूसरा सेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे और विजेता बने.

AITU अंडर-14 टूर्नामेंट में खिताबी दौर में पहुंचे शीर्ष वरीय खिलाड़ी

लड़कियों के वर्ग में छठी सीड अनवी ने टॉप सीड श्री तन्वी को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया और चैंपियन बनीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details