बेंगलुरु: टॉप सीड तनुश घिलडयाल और अनवी पुनागंती यहां हुए एआईटीए अंडर-14 सीएस7 टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्रमश: लड़कों और लड़कियों के वर्ग में चैंपियन बने.
तनुश ने फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड आराध्य द्विवेदी को लगातार सेटों में 6-1, 7-5 से हराया. तनुश ने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन उन्हें दूसरे सेट में आराध्य से कुछ चुनौती मिली. हालांकि वह दूसरा सेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे और विजेता बने.