टोक्यो:नंबर-9 वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिक ने दो घंटे और 30 मिनट तक चले मुकाबले में चेक गणराज्य की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी माकेर्टा वोंद्रोसोवा को 7-5, 2-6, 6-3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में टेनिस का महिला एकल खिताब जीत लिया. स्विटजरलैंड के लिए ये टेनिस में तीसरा ओलंपिक स्वर्ण है.
इससे पहले, मार्क रॉसेट ने बार्सिलोना 1992 में पुरुष एकल में स्वर्ण जीता था और रोजर फेडरर और स्टेन वावरिंका ने बीजिंग 2008 में पुरुष युगल जीता था. इसके अलावा, फेडरर लंदन 2012 में पुरुष एकल रजत पदक विजेता थे, जबकि टिमिया बेसिंस्की और मार्टिना हिंगिस रियो 2016 में महिला युगल में रजत पर कब्जा किया था.