ज्यूरिख : स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने बताया है कि वो दाएं घुटने में सर्जरी के कारण 2020 का बाकी बचा हुआ सीजन नहीं खेल पाएंगे. टेनिस स्टार ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.
फेडरर ने एक बयान में कहा, "मेरे प्रिय प्रशंसकों, मुझे उम्मीद है कि आप लोग सुरक्षित होंगे. कुछ सप्ताह पहले, मुझे अपने रीहैब की शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई थी. मुझे अपने दाएं घुटने की सर्जरी करानी पड़ी."
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने बताया, "अब, 2017 के सीजन की तरह चीजें हो रही हैं. मैं अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर के साथ खेलने के लिए जरूरी समय ले रहा हूं. मैं अपने प्रशंसकों को मिस करूंगा लेकिन मैं आपसे 2021 सीजन की शुरुआत में मिलने के लिए तैयार रहूंगा."
पूर्व विश्व नंबर-1 खिलाड़ी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपना आखिरी मैच खेला था जहां वे सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक से हार गए थे. 1998 में पदार्पण करने के बाद फेडरर पहली बार इतने लंबे अरसे के लिए कोर्ट से दूर रहेंगे.
इससे पहले एटीपी वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, दोनों दिग्गज खिलाड़ी मंगलवार को राफा नडाल इंटरनेशनल स्कूल में स्नाकोत्तर के छात्रों से रूबरू हुए. इस दौरान फेडरर ने छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी.
स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर
फेडरर ने छात्रों से कहा, " मस्ती करना कभी न भूलें. मुझे लगता है कि ये सबसे महत्वपूर्ण है. राफा और मैंने इस बात को लेकर खुद को शायद अलग कर लिया है कि हम हर एक दिन क्या कर रहे हैं, इसके लिए हमने अपना जुनून कभी नहीं खोया."