मेलबर्न:नोवाक जोकोविच के 17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों को पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने कोविड-19 का वैक्सीन लिया है या नहीं. क्योंकि बिना टीकाकरण वाले खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिली ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन जोकोविच को चिकित्सकीय छूट दिए जाने की बात कही गई थी.