न्यू यॉर्क सिटी : यूएस ओपन के क्वॉलिफाइंग मुकाबलों की चुनौतियों का सामना करते हुए सुमित नागल आज ऐसी ऊंचाई पर खडे़ हैं जहां से उनके ड्रीम डेब्यू की कहानी गढ़ी जाएगी. मंगलवार की सुबह सुमित एक ऐसे सपने को जीएंगे जिसकी कामना हर टेनिस खिलाड़ी करता है.
यूएस ओपन के क्वॉलिफाइंग राउंड से निकल कर सुमित, रोजर फेडरर के खिलाफ यूएस ओपन के पहले राउंड में अपना पदार्पण करेंगे. सुमित से पहले 4 भारतीय खिलाड़ी सोमदेव, यूकी भामरी, साकेथ और प्रजनेश ने किसी ग्रैंड स्लैम के सिंगल्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन सुमित इस लिस्ट में सबसे खास हैं और उसका कारण है उनकी उम्र. सुमित सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?