प्राग (चेक गणराज्य) : भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके स्थानीय खिलाड़ी जिरि लेचेका को हराकर प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
विश्व में 127वें नंबर और यहां छठी वरीयता प्राप्त नागल ने 137,560 यूरो इनामी क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दो घंटे 21 मिनट तक चले मैच में 5-7, 7-6(4), 6-3 से जीत दर्ज की.
नागल का अगले दौर में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से भिड़ सकते हैं. स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी को दूसरे दौर में जर्मनी के ऑस्कर ओटे का सामना करना है. नागल टूर्नामेंट के युगल में भी भाग ले रहे हैं. उनके अलावा दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी भी युगल में हिस्सा ले रहे हैं.
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल प्राग चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंद्वी जे क्लार्क के मैच के बीच से हटने के कारण सोमवार को टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए थे. ये 22 साल का खिलाड़ी मार्च में डेविस कप में क्रोएशिया के मारिन सिलिच के खिलाफ खेलने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी टेनिस खेल रहा था. छठी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी को पहले दौर में बाई मिला था. अंतिम-16 में उनका सामना स्थानीय खिलाड़ी जिरी लेहेच्का से होगा.