दिल्ली

delhi

सुमित नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री : रिपोर्ट

By

Published : Dec 28, 2020, 12:08 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी रिपोर्टस में ये बात कही है कि भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 में वाइल्ड कार्ड मिला है.

Sumit Nagal
Sumit Nagal

नई दिल्ली : भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 के एकल वर्ग में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.

ग्रैंड स्लैम की वेबसाइट ने हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी रिपोर्टस में ये बात कही है कि नागल को वाइल्ड कार्ड मिला है. वहीं नागल ने भी ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है.

नागल ने ट्वीट किया, "मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 में वाइल्ड कार्ड दिलाने में मदद की. इन स्थितियों में ग्रैंड स्लैम कराने के लिए टेनिस ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया."

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के नंबर-136वीं रैंकिंग वाले नागल और विश्व की 123वीं रैंकिंग वाले चीन के वांग जियू को एशिया-पैसिफिक वाइल्डकार्ड मिला है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन

साल का पहला ग्रैंड स्लैम इस बार 8 फरवरी से शुरू होगा.

इसके अलावा तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे को ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, पांच बार के उपविजेता मरे को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 के पहले राउंड में पांच सेटों तक चले मुकाबले में स्पेन के रोबरटो बटिस्टा अगुट से हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details