दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नागल कैगलिएरी इवेंट मेन ड्रॉ से एक कदम दूर - 800 ATP tennis tournament

टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने इटली के एंड्रिया पेलेग्रिनो को 6-3, 6-4 से हराया.

Sumit Nagal
Sumit Nagal

By

Published : Apr 5, 2021, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: भारत के प्रमुख टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने इटली के कैगलिए में होने वाले 408,800 डॉलर इनामी एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे और अंतिम क्वालीफाइंग दौर में प्रवेश करने के लिए इटली के एंड्रिया पेलेग्रिनो को 6-3, 6-4 से हराया.

नंबर 139 रैंक वाले नागल को अपने इतालवी प्रतिद्वंद्वी को हराने में एक घंटे और 28 मिनट लगे. अब वो फ्रांस के मैक्सिम जेवियर के खिलाफ सोमवार को अंतिम-दौर की लड़ाई में शामिल होंगे.

मैक्सिम जेवियर ने अमेरिका के मैक्सिमे को सीधे सेटों में हराया था. एटीपी कैगलिएरी नाम से भी मशहूर कैगलिएरी टूर्नामें में एक क्वालिफिकेशन चरण होता है, जहां निचले क्रम के खिलाड़ियों को मुख्य टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होती है.

ये भी पढ़ें- COVID-19 के कारण रूस ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स रद

इसमें में कुल 40 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिनमें से 24 को मुख्य टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलता है, जबकि अन्य योग्यता का रास्ता अपनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details