बांजा लूका (बोस्निया एंड हजेर्गोविना) :टेनिस के भगवान कहे जाने वाले रोजर फेडरर को पहला सेट हराने वाले भारत के सुमित नागल को यहां बांजा लूका चैलेंजर के फाइनल में रविवार को हार का सामना करना पड़ा. सितंबर 2017 में बेंगलुरू ओपन के बाद से अपना पहला एटीपी चैलेंजर टूर फाइनल खेल रहे नागल को खिताबी मुकाबले में नीदरलैंड के टालों ग्रीकस्पूर के हाथों 2-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.
बांजा लूका चैलेंजर के फाइनल में हारे सुमित नागल - बेंगलुरू ओपन
बांजा लूका चैलेंजर के फाइनल में रविवार को भारत के सुमित नागल को हार का सामना करना पड़ा. नीदरलैंड के टालों ग्रीकस्पूर ने 2-6, 3-6 से नागल को हराया था.
sumit nagal
यह भी पढ़ें- धर्मशाला टी20 : बारिश के कारण टॉस में देरी, देखिए तस्वीरें
22 वर्षीय नागल ने पिछले महीने अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था, जहां फेडरर ने उन्हें पहले दौर में हराया था.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:05 PM IST