नई दिल्ली: यूएस ओपन में रोजर फेडरर के खिलाफ अपने मैच का पहला सेट जीतने वाले भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के प्रदर्शन से सभी काफी प्रभावित हैं. हालांकि वे बाकी तीनों सेट हार गए लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया उस पर आज पूरे देश को गर्व है.
सुमित के पिता कृष्ण नागल ने एक अखबार से बात-चीत में कहा, 'इस प्रदर्शन की उम्मीद भी नहीं की थी. क्वॉलिफायर के बाद जब हमें पता चला कि पहला ही मुकाबला फेडरर से है तो हमने जीत की उम्मीद छोड़ दी. हालांकि इतनी खुशी जरूर हुई कि उसे अपने पहले ही ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट में टेनिस के भगवान से भिड़ने का मौका मिल गया.'
'मेरे बेटे ने टेनिस के भगवान को चुनौती दी' - यूएस ओपन
यूएस ओपन में अपना पहला मैच खेल रहे भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीत कर इतिहास रच दिया है. उनके इस प्रदर्शन पर उनके पिता कृष्ण नागल बहुत खुश हैं.
उनके पिता कृष्ण नागल ने बताया कि मैच के बाद सुमित से बात हुई. मैंने तो उसको कहा बहुत अच्छा खेले. पहली बार आप ग्रैंड स्लैम खेलने उतरे और फेडरर जैसे खिलाड़ी को इस तरह की चुनौती दे दी, ये साधारण बात नहीं है. मैं तो कहता हूं कि शायद सुमित पहला भारतीय खिलाड़ी होगा जो किसी ग्रैंड स्लैम में टॉप-5 खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट जीता हो.
आपको बता दे कि भारत के सुमित नागल तीन क्वॉलिफायर मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करके अंतिम ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नमेंट यूएस ओपन में पहुंचे थे. अपने पहले मुकाबले में उन्हे रोजर फेडरर के हाथों 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.