दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मेरे बेटे ने टेनिस के भगवान को चुनौती दी' - यूएस ओपन

यूएस ओपन में अपना पहला मैच खेल रहे भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीत कर इतिहास रच दिया है. उनके इस प्रदर्शन पर उनके पिता कृष्ण नागल बहुत खुश हैं.

Sumit Nagal parents

By

Published : Aug 28, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: यूएस ओपन में रोजर फेडरर के खिलाफ अपने मैच का पहला सेट जीतने वाले भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के प्रदर्शन से सभी काफी प्रभावित हैं. हालांकि वे बाकी तीनों सेट हार गए लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया उस पर आज पूरे देश को गर्व है.
सुमित के पिता कृष्ण नागल ने एक अखबार से बात-चीत में कहा, 'इस प्रदर्शन की उम्मीद भी नहीं की थी. क्वॉलिफायर के बाद जब हमें पता चला कि पहला ही मुकाबला फेडरर से है तो हमने जीत की उम्मीद छोड़ दी. हालांकि इतनी खुशी जरूर हुई कि उसे अपने पहले ही ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट में टेनिस के भगवान से भिड़ने का मौका मिल गया.'

रोजर फेडरर और सुमित नागल
पेशे से शिक्षक उनके पिता ने कहा, ''बेटे का प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा. जब सामने फेडरर हों तो किसी तरह की उम्मीद कर ही नहीं सकता था. लेकिन जब वे पहला सेट जीत गया तो मुझे लगा कि उसने मैच जीत लिया है. उसने तो टेनिस के भगवान को चुनौती दे दी. भले ही सुमित हार गया, लेकिन मुझे उसके प्रदर्शन पर गर्व है.'
सुमित नागल

उनके पिता कृष्ण नागल ने बताया कि मैच के बाद सुमित से बात हुई. मैंने तो उसको कहा बहुत अच्छा खेले. पहली बार आप ग्रैंड स्लैम खेलने उतरे और फेडरर जैसे खिलाड़ी को इस तरह की चुनौती दे दी, ये साधारण बात नहीं है. मैं तो कहता हूं कि शायद सुमित पहला भारतीय खिलाड़ी होगा जो किसी ग्रैंड स्लैम में टॉप-5 खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट जीता हो.
आपको बता दे कि भारत के सुमित नागल तीन क्वॉलिफायर मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करके अंतिम ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नमेंट यूएस ओपन में पहुंचे थे. अपने पहले मुकाबले में उन्हे रोजर फेडरर के हाथों 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details