दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में बेरांकिस से भिड़ेंगे नागल - सुमित नागल news

लिथुआनिया के रिकॉर्डस बेरांकिस के खिलाफ यह नागल की दूसरे हफ्ते में दूसरी भिड़ंत होगी.

Sumit Nagal
Sumit Nagal

By

Published : Feb 5, 2021, 6:21 PM IST

मेलबर्न: सुमित नागल को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर के मुकाबले में शीर्ष 10 के किसी खलाड़ी से भिड़ने की उम्मीद थी लेकिन भारतीय टेनिस खिलाड़ी को शुक्रवार को ड्रॉ के अनुसार लिथुआनिया के रिकॉर्डस बेरांकिस के खिलाफ खेलना है.

दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ यह नागल की दूसरे हफ्ते में दूसरी भिड़ंत होगी. वह इस हफ्ते के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिए आयोजित टूर्नामेंट में इस लिथुआनियाई खिलाड़ी से हार गए थे.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन

अगर नागल पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो वाइल्ड कार्डधारी भारतीय का सामना 19वें वरीय रूसी कारेन खाचानोव या स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी एलेक्सांद्र वुकिच से होगा.

दुनिया के 139वें नंबर के खिलाड़ी नागल तीसरी बार ग्रैंडस्लैम पुरूष एकल में हिस्सा लेंगे. वह दो बार अमेरिकी ओपन (2019, 2020) में खेल चुके हैं.

हालांकि अंकिता रैना महिला एकल के कट में जगह नहीं बना सकी. पुरूष युगल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने जोड़ीदारों के साथ खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details