दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुमित नागल ने 2021 सत्र हार के साथ शुरू किया - Ricardas Berankis

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने 2021 सत्र का आगाज मर्रे रिवर ओपन के पहले दौर में सोमवार को रिकॉर्डस बर्कानिस से सीधे सेटों में हार के साथ किया.

Sumit Nagal
Sumit Nagal

By

Published : Feb 1, 2021, 4:43 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले खेले जा रहे इस एटीपी 250 टूर्नामेंट में नागल अपने प्रतिद्वंद्वी के समाने चुनौती नहीं पेश कर सके और उन्होंने 2-6, 2-6 से मुकाबला गंवा दिया.

विश्व रैंकिंग (पुरुष एकल) में 139वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने रैंकिंग में 72वें स्थान पर काबिज लिथुआनिया के खिलाड़ी के खिलाफ दो ब्रेक हासिल किए लेकिन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे. उन्होंने चार बार अपने सर्विस भी गंवाए.

साल के पहले ग्रैंडस्लैम के लिए यहां पहुंचे खिलाड़ियों में जिन्होंने क्वारंटीन अवधि को पूरा कर लिया है उनके लिए ये पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला है.

सख्त क्वारंटीन में रहे रोहन बोपन्ना ने डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन के साथ जोड़ी बनायी है. ये जोड़ी इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारी जेम्स डकवर्थ एवं मार्क पोलमैंस के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी. बोपन्ना बिना किसी मैच अभ्यास के इस मुकाबले में उतरेंगे. प्रोटोकॉल के तहत उन्हें 14 दिनों तक अपने कमरे में रहना था. वो 30 जनवरी को क्वारंटीन पूराकर बाहर निकले है.

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: मेहमान टीम के सभी खिलाड़ियों का COVID-19 टेस्ट आया नेगेटिव, मंगलवार से ग्रुप में करेंगे ट्रेनिंग

दिविज शरण एवं इगोर जेलने की जोड़ी शुरुआती दौर में गुइलेर्मो दुरान एवं अल्बर्ट रामोस-विनोलास से भिड़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details