दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुमित नागल प्राग चैलेंजर के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

विश्व रैंकिंग में 127वें स्थान पर काबिज सुमित नागल 6-3 5-7 4-1 से आगे चल रहे थे तब उनके प्रतिद्वंद्वी ने दूसरे दौर के इस मैच से हटने का फैसला किया.

By

Published : Aug 17, 2020, 10:41 PM IST

Sumit Nagal
Sumit Nagal

नई दिल्ली : भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल प्राग चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंद्वी जे क्लार्क के मैच के बीच से हटने के कारण सोमवार को टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

ये 22 साल का खिलाड़ी मार्च में डेविस कप में क्रोएशिया के मारिन सिलिच के खिलाफ खेलने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी टेनिस खेल रहा था. छठी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी को पहले दौर में बाई मिला था. अंतिम-16 में उनका सामना स्थानीय खिलाड़ी जिरी लेहेच्का से होगा.

विश्व रैंकिंग में 127वें स्थान पर काबिज सुमित नागल

टूर्नामेंट में अन्य भारतीयों में दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी भी भाग ले रहे है , जो युगल मुकाबलों में अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे. शरण नीदरलैंड्स के रॉबिन हास के साथ जोड़ी बनायेंगे जिन्हें पहली वरीयता दी गयी है। बालाजी बेल्जियम के किम्मर कोपेजन्स के साथ चुनौती पेश करेंगे.

नागल भी युगल में बेलारूस के इल्या इवाश्का के साथ जोड़ी बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details