दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूएस ओपन में स्टेफानोस सितसिपास का सफर हुआ खत्म - Borna coric news

मैच के बाद कोरिक ने कहा, "मैं बहुत ईमानदारी से कहना चाहता हूं मैं लकी था. 5-4 पर, मुझे लगा कि वो 40-0 पर था. ये सिर्फ प्यूर लक था. मैंने बस कुछ अविश्वसनीय रिटर्न दिए और हां, मैं अंत में थोड़ा भाग्यशाली निकला था."

Tsitsipas
Tsitsipas

By

Published : Sep 5, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 2:08 PM IST

न्यूयॉर्क:क्रोएशियाई के बोर्ना कॉरिक ने उल्टफेर करते हुए स्टेफानोस सितसिपास को 6-7 (2), 6-4, 4-6, 7-5, 7-6 (4) से हराया और राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई. मैच खत्म होने के बाद कोरिक ने कहा, "मैं बहुत ईमानदारी से कहना चाहता हूं मैं लकी था. 5-4 पर, मुझे लगा कि वो 40-0 पर था. ये सिर्फ प्यूर लक था. मैंने बस कुछ अविश्वसनीय रिटर्न दिए और हां, मैं अंत में थोड़ा भाग्यशाली निकला था."

देखिए वीडियो

वहीं दूसरी ओर अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण शुक्रवार को एड्रियन मन्नारिनो के साथ हुए मुकाबले में देरी के बावजूद 6-7 (4) 6-4 6-2 6-2 से जीत दर्ज की.

बता दें ये मुकाबला लगभग तीन घंटे की देरी से खेला गया. जिसका कारण था आयोजकों और न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच कोविड 19 प्रोटोकॉल को लेकर बातचीत.

स्टेफानोस सितसिपास के मैच की स्कोरलाइन

मन्नारिनो को एक "एन्हांस्ड प्रोटोकॉल प्लान" के तहत रखा गया था, क्योंकि वो फ्रेंचमैन बेनोइट पायर के संपर्क में आए थे जिनका COVID -19 का टेस्ट पॉजिटिव आया था.

मन्नारिनो ने संवाददाताओं से कहा, "मैं दोपहर 2.30 बजे कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा था. टूर मैनेजर मुझसे बात करने आए और स्थिति को समझाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मामला अपने अंडर में ले लिया."

स्टेफानोस सितसिपास

हालांकि इस हाई प्रोफाइल मामले को शांति मिली और मैच शुरू हुआ जिसमें जेवरेव ने जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई.

Last Updated : Sep 5, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details