नई दिल्ली: भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पुत्र के वीजा के लिए केंद्रिय खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के जरिए ब्रिटेन सरकार से मदद मांगी है. सानिया को इंग्लैंड में चार टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसमें छह जून से होने वाले नॉटिंघम ओपन, 14 जून से होने वाले बार्मिंघम ओपन, 20 जून से होने वाले इस्टबर्न ओपन और 28 जून से होना वाले विंबलडन शामिल हैं.
सानिया को वहां जाने के लिए वीजा मिल गया है लेकिन कोरोना के प्रभाव को देखते हुए यात्रा प्रतिबंधों के कारण उनके पुत्र और केयरटेकर को वीजा नहीं मिला है.
खेल मंत्रालय के टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल सानिया ने खेल मंत्री किरन रिजिू के दफ्तर से मदद मांगी. युगल वर्ग में छह ग्रैंड स्लैम की विजेता सानिया ने कहा कि वह अपने बच्चे को छोड़कर एक महीने से ज्यादा समय के लिए बाहर नहीं जा सकती हैं.