पर्थ: स्पेन टेनिस टीम ने एटीपी कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. ग्रुप-बी में स्पेन में जापान को संघर्ष करने के बाद मात देते हुए जीत हासिल की.
वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने योशिहिटो निशिओका को 7-6 (4), 6-4 से मात दे अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल की ओर अग्रसर किया. ये मैच जीतने में नडाल को दो घंटे आठ मिनट का समय लगा.
ये भी पढ़े- मारिया सकारी को हरा ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के दूसरे दौर में पहुंची
उनसे पहले रोबर्ड बाउतिस्ता अगुट ने गो सोएडा को पहले एकल मुकाबले में 6-2, 6-4 से हरा अपनी टीम को विजयी शुरुआत दिलाई.
नडाल, बाउतिस्ता अगुट, पाब्लो कारेनो बुस्ता, अल्बर्ट रामोस, फेलेसियानो लोपेज और कप्तान फ्रांसिस्को रोइग अब सिडनी जाएंगे यह स्पेन शुक्रवार रात अपना अगला मैच खेलेगी. इससे पहले मैच में नडाल ने पर्थ में सोमवार को पाब्लो कुएवास को 6-2, 6-1 से हराया जिससे स्पेन ने उरूग्वे के खिलाफ जीत दिलाई थी.