अबुधाबी:ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन ने शुक्रवार को यहां अपनी प्रतिद्वंद्वी कर्स्टन फ्लिपकेन्स के चोटिल होने के कारण रिटायर होने से अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया.
कर्स्टन ने पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया और वह दूसरे सेट में 5-4 से पीछे चल रही थी. लेकिन वह शॉट खेलने के प्रयास में बाएं टखने पर गिर गई जो उनके नीचे आकर मुड़ गया. इससे उन्हें रिटायर होना पड़ा.