दिल्ली

delhi

केनिन अबुधाबी ओपन के तीसरे दौर में

By

Published : Jan 8, 2021, 6:29 PM IST

कर्स्टन फ्लिपकेन्स के मैच के दौरान चोटिल होकर रिटायर होने के कारण सोफिया केनिन को अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में सिधे प्रवेश मिला. अलहे दौर में उनका सामना यूलिया पुतिनंतसेवा और बार्बोरा क्रेजसिकोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.

सोफिया केनिन
सोफिया केनिन

अबुधाबी:ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन ने शुक्रवार को यहां अपनी प्रतिद्वंद्वी कर्स्टन फ्लिपकेन्स के चोटिल होने के कारण रिटायर होने से अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया.

कर्स्टन ने पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया और वह दूसरे सेट में 5-4 से पीछे चल रही थी. लेकिन वह शॉट खेलने के प्रयास में बाएं टखने पर गिर गई जो उनके नीचे आकर मुड़ गया. इससे उन्हें रिटायर होना पड़ा.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के CEO ने तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया

केनिन का सामना तीसरे दौर में 13वीं वरीयता प्राप्त यूलिया पुतिनंतसेवा और बार्बोरा क्रेजसिकोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.

पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची 15वीं वरीय ओंस जाबूयर ने दूसरे दौर के मैच में कैटरीना बोंडारेंको पर 5-7, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details