दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जून में टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगी ग्रैंडस्लैम विजेता एंद्रिस्कू और केनिन - एंद्रिस्कू

दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में होने वाले निमंत्रण महिला टेनिस टूर्नामेंट में बियांका एंद्रिस्कू और सोफिया केनिन भाग लेंगी. ये टूर्नामेंट 23 जून से शुरू होगा.

Bianca Andreescu
Bianca Andreescu

By

Published : May 23, 2020, 4:07 PM IST

मियामी: ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली दो टेनिस खिलाड़ी बियांका एंद्रिस्कू और सोफिया केनिन जून में दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में होने वाले निमंत्रण महिला टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 खिलाड़ियों में शामिल होंगी.

सोफिया केनिन

टेनिस डाट काम पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘द टेनिस चैनल’ इसका प्रसारण करेगा और इसमें 16 डब्ल्यूटीए खिलाड़ी हिस्सा लेंगी जिन्हें टीमों में विभाजित किया जाएगा और ये 16 एकल मैच और आठ युगल मैच खेलेंगी.

टूर्नामेंट 23 जून से शुरू होगा और कोरोना वायरस महमारी के कारण बंद हुए एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर के बाद बड़े स्तर पर शुरू होने वाला बड़ा टूर्नामेंट है.

बियांका एंद्रिस्कू

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगिताए रद या स्थगित करनी पड़ी थी. टेनिस का मुख्य टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन भी इसके कारण स्थगित हो गया था जबकि विम्बलडन को रद करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details