दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्लोवाक टेनिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग को लेकर 12 साल का प्रतिबंध - स्लोवाक टेनिस खिलाड़ी

टेनिस इंट्रीगिटी यूनिट ने कहा है कि उसने साल 2017 में स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा द्वारा मैच फिक्सिंग के पांच मैचों की पता लगाया है.

tennis
tennis

By

Published : Jan 1, 2021, 9:13 PM IST

लंदन : स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा पर टेनिस इंट्रीगिटी यूनिट (टीआईयू) ने 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. साथी बास्कोवा पर मैच फिक्सिंग के लिए 40 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा है.

टीआईयू ने कहा है कि उसने साल 2017 में डगमारा द्वारा मैच फिक्सिंग के पांच मैचों की पता लगाया है. डगमारा का सर्वोच्च डब्ल्यूटीए रैक्गि 1117 (एकल) और 777 (डबल्स) रहा है.

डगमारा ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोप स्वीकार कर लिए हैं. इसके बाद वह 12 साल तक टेनिस की नियामक संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले किसी भी टेनिस इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकतीं.

एंटी करप्शन हीयरिंग के दौरान हालांकि उन पर लगे जुर्माना को कम कर दिया गया और अब उन्हें 90 दिनों के भीतर एक हजार डॉलर बतौर जुर्माना भरना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details