न्यूयॉर्क:टेनिस स्टार स्लोएने स्टीफेंस ने फुटबॉल खिलाड़ी जोजी एल्टीडोर से शादी कर ली है .दोनों ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की.
शादी मियामी बीच पर हुई. दोनों ने अप्रैल 2019 में ट्विटर पर अपनी सगाई की घोषणा की थी.
न्यूयॉर्क:टेनिस स्टार स्लोएने स्टीफेंस ने फुटबॉल खिलाड़ी जोजी एल्टीडोर से शादी कर ली है .दोनों ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की.
शादी मियामी बीच पर हुई. दोनों ने अप्रैल 2019 में ट्विटर पर अपनी सगाई की घोषणा की थी.
स्टीफेंस ने 2017 में अमेरिकी ओपन जीता और 2018 फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी. उन्होंने 2013 में आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल और विम्बलडन क्वार्टर फाइनल खेला.
वहीं एल्टीडोर 2015 से टोरंटो एफसी के लिये खेल रहे हैं. वो न्यूयॉर्क रेडबुल्स, स्पेन की विलारीयाल और शेरेज और इंग्लैंड की हल तथा संडरलैंड के लिये खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-टेनिस स्टार ओसाका ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 के लिए रवाना