मेलबर्न :छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए डेनिएल कोलिन्स को सीधे सेटों में हराया.
ये मुकाबला 2019 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के दो सेमीफाइनलिस्ट के बीच था.
ये भी पढ़े :Australian Open 2nd Round: बार्टी ने डारिया को हराया, केनिन को झेलना पड़ा उलटफेर
प्लिसकोवा ने पहले सेट की सर्विस के तीसरे ब्रेक को हासिल करते हुए 5-6 से खुद को आगे कर लिया और दूसरे सेट में कॉलिन्स की लगातार तीन सर्विस को तोड़ते हुए 7-5, 6-2 से ब्रेक लिया.
चेक खिलाड़ी ने यार्रा वैली क्लासिक में अमेरिका की कॉलिंस से पिछले हफ्ते की हार का बदला लिया - अब प्लिसकोवा अगले दौर में हमवतन कारोलिना मुचोवा से भिड़ेंगी.
बता दें कि दूसरी ओर विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने गुरुवार को अपनी दोस्ती को किनारे रखते हुए अपनी विरोधी बनी खिलाड़ी डारिया गावरिलोवा को हराया.
ये मुकाबला एक घंटे 32 मिनट तक चला. दूसरे राउंड के इस मुकाबले में उन्होंने सीधे सेटों 6-1, 7-6 (9/7) में वर्ल्ड नंबर 387 खिलाड़ी को हराया.
बार्टी ने मैच बाद कहा, "जब आप दूसरे ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खेलते हो तो रैंकिंग मायने नहीं रखती, इसलिए ऐसे मैच ट्रिकी होते हैं."
ये भी पढ़े :Australian Open: नीना स्टोजैनोविक को हरा तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स
इसके अलावा गत चैंपियन सोफिया केनिन दूसरे राउंड के मैच में अनसीडेड खिलाड़ी एस्टॉनियन काइया कानेपी से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
विश्व की नंबर- 65 खिलाड़ी कानेपी ने चौथी वरीयता प्राप्त केनिन को 6-3, 6-2 से हरा दिया.