बीजिंग :दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रोमानिया की महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने शनिवार को कहा है कि वो चीन ओपन में शिरकत करेंगी. हालेप ने हाल ही में चोट के कारण वुहान ओपन से नाम वापस से लिया था. मीडिया के मुताबिक, चीन ओपन में छठी सीड हालेप ने कहा कि जिस पीठ में चोट के कारण उन्हें वुहान ओपन से नाम वापस लेना पड़ा था वो अब ठीक है.
चीन ओपन में हिस्सा लेंगी सिमोना हालेप, कल खेलेंगी मैच - चीन ओपन
पीठ में चोट के चलते वुहान ओपन से नाम वापस लेने वाली सिमोना हालेप ने कहा है कि अब वे ठीक हैं और कल चीन ओपन में मैच खेलेंगी. उन्होंने कहा है कि वे अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगी.
SIMONA
पूर्व नंबर-1 हालेप ने कहा,"मेरी पीठ अब ठीक है. मुझे दो दिन की छुट्टी मिली थी. मेरे विचार में मैं कल खेल सकती हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी."
यह भी पढ़ें- भारतीय और द. अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ
उन्होंने कहा,"हर साल यहां वापस आकर अच्छा लगता है. मेरे लिए ये बड़ा टूर्नामेंट है और हर किसी के लिए काफी जरूरी भी. यहां का वातावरण काफी प्रतिद्वंद्वी है. आप देख सकते हैं कि हर कोई अपना काम कर रहा है."
Last Updated : Oct 2, 2019, 9:12 AM IST