दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन जीत कर भावुक हुईं हालेप, मां को याद कर कही ये बात - simona halep

सिमोना हालेप ने विंबलडन के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराने के बाद कहा कि वे अपनी मां तानिया हालेप का सपना पूरा करना चाहती थीं.

halep

By

Published : Jul 13, 2019, 8:56 PM IST

लंदन : रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने विंबलडन के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराने के बाद कहा,"जब मैं 10-12 साल की थी, तब मेरी मां कहा करती थी, अगर तुम टेनिस में कुछ हासिल करना चाहती हो तो विंबलडन जीतकर दिखाना. आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी मां का सपना पूरा हो गया."

हालेप ने 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहीं सेरेना को 6-2, 6-2 से हराते हुए अपना पहला विंबलडन और कुल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. हालेप ने कहा कि वो विंबलडन इसलिए भी जीतना चाहती थीं क्योंकि उनकी सालों की इच्छा थी कि उन्हें इस क्लब की आजीवन सदस्यता मिले.

सिमोना हालेप और सेरेना विलियम्स
बकौल हालेप,"मैं लॉकर रूम में सोचा करती थी कि अगर मैं इस साल यहां खिताब जीत गई तो मुझे इस शानदार क्लब की आजीवन मेंबरशिप मिल जाएगा. ये मेरा सपना था और इसके लिए मैं काफी मोटिवेटेड थी. अब मैं इसे पाकर खुश हूं."इससे पहले फ्रेंच ओपन जीत चुकीं हालेप ने कहा कि क्ले कोर्ट पर सफलता हासिल करने के बाद ग्रास कोर्ट पर खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था लेकिन इसके लिए उन्होंने अपनी शैली में बदलाव किया.

यह भी पढ़ें- Wimbledon: हालेप ने सेरेना को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता

हालेप ने कहा,"मैंने विंबलडन के लिए अपनी शैली में बदलाव किया. मेरे लिए ये आसान नहीं था. मेरी मेहनत रंग लाई. मैं इससे काफी खुश हूं." हालेप के पूरे संबोधन के दौरान उनकी मां तथा पिता स्टैंड में मौजूद थे और दोनों काफी भावनात्मक नजर आ रहे थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details