प्राग:शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने रविवार को प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी वरीय एलिस मर्टेन्स को हराकर अपना 21वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता.
रोमानिया की दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हालेप ने सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की. फरवरी में दुबई चैंपियनशिप के बाद यह हालेप का साल का दूसरा खिताब है.
सिमोना हालेप और एलिस मर्टेन्स दुबई चैंपियनशिप के दौरान हालेप के पैर में चोट लगी थी और वह इससे उबर पाती उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं ठप्प हो गईं.
इस जीत के बाद हालेप का मरटेंस के खिलाफ 4-1 का रिकॉर्ड हो गया और इनमें 2-0 का तो क्ले कोर्ट का ही रिकॉर्ड है.
इससे पहले हालेप ने शनिवार को डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में हमवतन इरीना-कैमेलिया बेगू को 7-6 (2), 6-3 से मात दे फाइनल में प्रवेश किया जबकि नंबर तीन एलिस मटेर्न्स ने पहले सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा ने 7-5, 7-6 (4) से हराया था.
विश्व नंबर दो हालेप ने मैच में चार एस लगाए, लेकिन बेगू के दो डबल फॉल्ट के मुकाबले आठ फॉल्ट किए. उन्होंने अपनी पहली सर्विस के दम पर छह ब्रेक पॉइंट बचाए और फाइनल का टिकट हासिल किया था.
मटेर्न्स ने अपना मुकाबला दो घंटे से कम अपने पिछले दो मुकाबले जीते थे, लेकिन इस मैच में जीत के लिए उन्हें कुछ संघर्ष करना पड़ा.
खिताब के साथ सिमोना हालेप मैच के बाद हालेप ने कहा था कि वह इस महीने के आखिर में होने वाले यूएस ओपन में खेलने का फैसला प्राग के इस टूर्नामेंट के बाद लेंगी.
यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना होना है, लेकिन कठिन प्रोटोकॉल और कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है.