दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अस्ताना ओपन से बाहर हुए दिविज शरण और रोहन बोपन्ना - Divij sharan

अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में भारत के दिविज शरण और रोहन बोपन्ना को क्रमश: क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी.

Astana Open
Astana Open

By

Published : Oct 30, 2020, 7:21 PM IST

नूर सुल्तान (कजाखस्तान) : भारत के दिविज शरण और रोहन बोपन्ना गुरुवार को यहां अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में क्रमश: क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए.

शरण और ब्रिटेन के उनके जोड़ीदार ल्यूक बामब्रिज को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के उप विजेता मैक्स पुरसेल और ल्यूक सैविली से 3-6, 5-7 से हार झेलनी पड़ी.

रोहन बोपन्ना

शरण और बामब्रिज ने दूसरे सेट में एक सेट प्वाइंट भी गंवाया. उन्हें 45 एटीपी अंक और 3230 डॉलर मिले.

बोपन्ना और डेनमार्क के उनके जोड़ीदार फ्रेडरिक नीलसन उरूग्वे के मार्सेलो अरेवालो और बोस्निया हर्जेगोविना के तोमिस्लाव बरकिच से हार गए. अरेवालो और बरकिच ने इस संघर्षपूर्ण मैच में 6-7(5), 7-6(3), 10-5 से जीत दर्ज की.

दिविज शरण

बोपन्ना और उनके जोड़ीदार को 2650 डालर मिले लेकिन उन्हें कोई एटीपी अंक हासिल नहीं हुआ.

इससे पहले भारत के दिविज शरण और उनके ग्रेट ब्रिटेन के जोड़ीदार ल्यूक बोमब्रिज ने उरुग्वे के एरियल बेहार और इक्वाडोर के गोंजालो एस्कोबार को मात दे अस्टाना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details