ऑकलैंड: अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार को एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया.
सेरेना ने तीन साल बाद कोई ट्रॉफी जीती है. 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने हमवतन और अपना तीसरा डब्ल्यूटीए फाइनल खेल रही जेसिका पेगुला को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
38 साल की सेरेना की 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद से ये पहला और करियर का 73वां डब्ल्यूटीए खिताब है. वे 2018 और 2019 में विंबलडन और अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार गई थी जबकि 2019 के रोजर्स कप फाइनल से वे रिटायर हो गई थी.
सेरेना विलियम्स ने जीता ASB क्लासिक का खिताब - सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स ने एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के फाइनल में जेसिका पेगुला को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया है.
![सेरेना विलियम्स ने जीता ASB क्लासिक का खिताब CHAMPION](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5686130-thumbnail-3x2-champi.jpg)
ये भी पढ़े- बियांका एंड्रीस्कू ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लिया, जानिए वजह
सेरेना ने खिताब जीतने के बाद अपनी 43000 अमेरिकी डॉलर की ईनामी राशि को ऑस्ट्रेलिया बुशफायर अपील को दान करने का फैसला किया ताकि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके.
विलियम्स ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब फरवरी 1999 में फ्रांस की अमीली माउरेस्मो को हराकर जीता था. एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट जीतने के बाद सेरेना एक हाथ में ट्रॉफी ले रखी थी और दूसरे हाथ में वे अपनी बेटी ओलंपिया को ले रखी थी.
सेरेना ने मेलबर्न में 2017 में जब अपना पिछला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था तो वे आठ महीने की गर्भवती थी.