दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेरेना विलियम्स ने सिनसिनाटी मास्टर्स से नाम लिया वापस, जानिए वजह

पीठ की चोट के कारण सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी मास्टर्स से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है.

सेरेना विलियम्स

By

Published : Aug 14, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:29 PM IST

वॉशिंगटन:अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया है. विलियम्स ने पीठ की चोट के कारण ये निर्णय लिया.

दो बार सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीत चुकी विलियम्स को रविवार को रॉजर्स कप के फाइनल के दौरान चोट लगी.

चोटे के कारण फाइनल से भी वो रिटायर हो गई थी और बिनाका एंड्रेस्कू को खिताब दे दिया गया था. विलियम्स को क्वालीफायर जारिना डियास के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन चोट के कारण उन्होंने पीछे हटने का निर्णय लिया.

सेरेना विलियम्स

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन विलियम्स ने कहा,"मुझे वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन से नाम वापस लेकर बहुत दुख हो रहा है क्योंकि ये मेरा पसंदीदा टूर्नामेंट है."

विलियम्स ने कहा,"मैं रविवार को मेसन के पास आई और आज रात खेलने की कोशिश की. आज सुबह अभ्यास के बाद भी मुझे उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी पीठ अभी भी सही नहीं है और मुझे पता है कि मैं कोर्ट पर नहीं जा पाऊंगी."

चोट के कारण विलियम्स के यूएस ओपन में खेलने को लेकर भी संशय पैदा हो गया है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details