दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US OPEN 2020: 'ग्रैंडस्लैम क्वीन' सेरेना विलियम्स पहुंची सेमीफाइनल - America open

सेमीफाइनल मुकाबलें में जीत दर्ज करने के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा, "मुझे बस ऐसा लगता है - मैं ठीक हूं. अगर मुझे हर मैच में तीन सेट खेलने पड़े तो भी मैं तैयार हूं क्योंकि हर एक जीत मायने रखती है."

Serena williams
Serena williams

By

Published : Sep 10, 2020, 6:48 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 1:16 PM IST

न्यूयॉर्क: सेरेना विलियम्स ने 11वीं बार यूएस ओपन के सेमीपाइनल में एंट्री मारते हुए एक थ्रिलर मुकाबले में विताना पिरोनकोवा को 4-6 6-3 6-2 से मात दी.

देखिए वीडियो

विलियम्स ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में 1 सेट से पीछे रहने के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाई. वो तीसरे राउंड में 2017 की चैंपियन स्लोएन स्टीफेंस के खिलाफ खेलते हुए 1 सेट से पीछे चल रही थी वहीं मारिया सक्कारी से टाइब्रेकर में हारी थी जिसके बाद विताना पिरोनकोवा के खिलाफ भी वो पहली ही सेट में पीछे हो गई थी लेकिन आगे बढ़ते हुए उन्होंने लगातार 2 सेट जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी.

देखिए मैच की हाइलाईट

मैच के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा, "मुझे बस ऐसा लगता है - मैं ठीक हूं. अगर मुझे हर मैच में तीन सेट खेलने पड़े तो भी मैं तैयार हूं क्योंकि एक जीत मायने रखती है."

सेरेना विलियम्स और विताना पिरोनकोवा के मैच की स्कोरलाइन

2017 में टेनिस टूर छोड़कर, पिरोनकोवा ने अपने बेटे एलेक्जेंडर को जन्म दिया जिसके तीन साल बाद वो कोर्ट पर लौटी हैं.

अपने इस साल के सफर में पिरोनकोवा ने 2 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन गार्बाइन मुगुरूजा को दूसरे दौर में प्रवेश करने से रोका.

विताना पिरोनकोवा

मैच के बाद पिरोनकोवा ने कहा, "तो ये काफी लंबी यात्रा रही है, और ये आश्चर्यजनक है कि ये अभी भी है. मैं सिर्फ यहां रहने और इतने बड़े क्षेत्र में अपना पसंदीदा खेल खेलने में सक्षम होने का सौभाग्य महसूस करती हूं. इसलिए ये आश्चर्यजनक है."

Last Updated : Sep 10, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details