न्यूयॉर्क: सेरेना विलियम्स ने 11वीं बार यूएस ओपन के सेमीपाइनल में एंट्री मारते हुए एक थ्रिलर मुकाबले में विताना पिरोनकोवा को 4-6 6-3 6-2 से मात दी.
विलियम्स ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में 1 सेट से पीछे रहने के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाई. वो तीसरे राउंड में 2017 की चैंपियन स्लोएन स्टीफेंस के खिलाफ खेलते हुए 1 सेट से पीछे चल रही थी वहीं मारिया सक्कारी से टाइब्रेकर में हारी थी जिसके बाद विताना पिरोनकोवा के खिलाफ भी वो पहली ही सेट में पीछे हो गई थी लेकिन आगे बढ़ते हुए उन्होंने लगातार 2 सेट जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी.
मैच के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा, "मुझे बस ऐसा लगता है - मैं ठीक हूं. अगर मुझे हर मैच में तीन सेट खेलने पड़े तो भी मैं तैयार हूं क्योंकि एक जीत मायने रखती है."